नाम-निर्देशन की आवश्यक व्यवस्था - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

नाम-निर्देशन की आवश्यक व्यवस्था

मुरैना | 


 

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नाम निर्देशन की आवश्यक व्यवस्थायें आयोग के निर्देशों के परिपालन में की है। उन्होंने बताया कि सीईओ, डीईओ की बेवसाइट पर भी नामांकन फार्म ऑनलाईन उपलब्ध रहेगा। इच्छुक प्रत्याशी इसे ऑनलाईन भरके इसका प्रिन्ट लेकर उसे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कर सकेंगे।      
    सीईओ, डीईओ की वेबसाइट पर ही शपथपत्र भी ऑनलाइन भरा जाकर उसका प्रिन्ट लेकर, उसका नोटरीकरण कराकर उसे रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन फार्म के साथ जमा किया जा सकता है। प्रत्याशी सुरक्षा निधि को भी ऑनलाइन तरीके से निर्धारित प्लेटफार्म पर जमा कर सकता है। यद्यपि प्रत्याशी के पास ट्रेजरी में नगद जमा करने का विकल्प भी रहेगा। प्रत्याशी के पास यह विकल्प रहेगा निर्वाचक प्रमाणन पाने के लिये वह ऑनलाइन नामांकन का उपयोग करें। नामांकन जमा करने के लिये प्रत्याशी के रूप में अधिकतम दो व्यक्ति ही जा सकते है। नामांकन हेतु जाने वाले वाहनों की संख्या भी अधिकतम दो तक ही सीमित रहेगी। नाम निर्देशन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। नाम निर्देशन पुरानी कलेक्ट्रेट भवन, एमएस रोड़ मुरैना में लिये जायेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES