आबकारी विभाग ने की 120 लीटर ओपी, 4065 लीटर अवैध शराब व 5400 कि.ग्रा. लाहन जप्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

आबकारी विभाग ने की 120 लीटर ओपी, 4065 लीटर अवैध शराब व 5400 कि.ग्रा. लाहन जप्त

दतिया | 


 

 


      भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर श्री संजय कुमार के नेतृत्व में जिले में अवैध मदिरा की बिक्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सहेड़ा खुर्द में दबिश देकर 120 लीटर ओपी लेविल ढ़क्कन सहित, 47 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 47 हजार 290 रूपये है मौके पर आरोपी राघवेन्द्र रावत पुत्र हनुमंत रावत निवासी के विरूद्ध धार 34(1), 3(2) एवं धारा 49 (क) के तहत् कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
    उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग द्वारा डेरा सनोरा थाना बड़ौनी मे कार्यवाही कर अवैध मदिरा के दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें एक अज्ञात प्रकरण में 40 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 27 ड्रमों में 5400 किलोग्राम लाहन जप्त कर लगभग 4 हजार लीटर हाथ भट्टी मदिरा जो जमीन के अंदर गड्डों में संग्रहित थी उसे नष्ट कराया गया। सामान की कुल लागत 8 लाख 76 हजार रूपये है। इसी ग्राम में एक अन्य प्रकरण में 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर एक महिला श्रीमती पूजा कमल के विरूद्ध 34 (1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 3 हजार 750 रूपये है।
    इस प्रकार कुल 3 प्ररकणों में कुल 120 लीटर ओपी लेविल ढ़क्कन सहित, 47 पाव देशी मदिरा, 4065 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 5400 किलोग्राम लाहन मय अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान जप्त किया गया जिसकी कुल राशि 10 लाख 45 हजार 940 रूपये है। की गई कार्यवाही में विभाग के अधिकारी, निरीक्षक तथा कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES