बुरहानपुर | 20-अक्तूबर-2020 |
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार cVIGIL सिटीजन एप निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लघंनों के संबंध में सूचना देने हेतु नागरिकों के लिए एक ऑनलाईन एप्लिकेशन है। यह सतर्क नागरिकों और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचनों के संचालन में नागरिकों द्वारा निर्वाह की जाने वाली सक्रिय एवं जिम्मेदार भूमिका का घोतक है। यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फील्ड सत्यापन यूनिट (उड़नदस्ते/स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है। जिसके द्वारा एक तीव्र एवं सटिक रिपोर्टिंग कार्यवाही एवं निगरानी तंत्र तैयार होता है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से जागरूक नागरिक आचार संहिता के उल्लघंन से संबंधित फोटो तथा वीडियो अपलोड कर सकता है। फोटो अपलोड होते ही इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में पहुंच जाती है। जहां से शिकायत की जांच हेतु फील्ड यूनिट को मेसेज जाता है। फील्ड यूनिट 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर अपनी रिपोर्ट 30 मिनट के अंदर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रेषित करती है। 50 मिनट समयावधि के अंदर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शिकायत सही पायी जाती है तो अग्रिम कार्यवाही हेतु पोर्टल को भेजी जाती है और सतर्क नागरिक को, की गई कार्यवाही के बारे में 100 मिनट के अंदर सूचित किया जाता है। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार cVIGIL के क्रियान्वयन हेतु टीम का गठन किया गया है। इसके नोडल अधिकारी श्री मनोज मोहरे है। नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय cVIGIL कक्ष जिला पंचायत भवन में निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही संचालित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी श्री मनोज मोहरे ने जानकारी दी कि निर्वाचन के दौरान अब तक कुल 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 58 शिकायते आचार संहिता से संबंधित है जिनका निराकरण किया जा चुका है तथा 10 शिकायतें फील्ड यूनिट के प्रशिक्षण के दौरान दर्ज की गई शिकायते है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें