आगामी रबी मौसम हेतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये : संभागायुक्त सागर संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों में शासन की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

आगामी रबी मौसम हेतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये : संभागायुक्त सागर संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों में शासन की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की

टीकमगढ़ | 


 

 

     सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला आज टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान संभागायुक्त श्री शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में विभिन्न विभागों में चल रही शासन की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कृषि, महिला एवं बाल विकास, कोविड-19, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली), प्रधानमंत्री कुसुम-अ योजना सहित संबंधित विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर निवाड़ी कलेक्टर श्री आशीष भार्गव तथा टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
    बैठक में संभागायुक्त श्री शुक्ला ने निर्देशित किया कि आगामी रबी मौसम हेतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सरसों का क्षेत्र बढ़ाया जाये जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार शत-प्रतिशत खाद का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित करायें। यदि खाद-बीज की कहीं समस्या होगी तो दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा करें।   
    संभागायुक्त श्री शुक्ला ने ग्रामीण स्वच्छता परिसर की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि सभी परिसरों में पानी एवं सफाई रहे इस हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करायें। पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि जिले में शेष आवासों में से एक-एक आवास के अपूर्ण होने का कारण प्रस्तुत करें तथा उसका निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को रोजगार मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि वाटर शेड विकास के कार्यों की पूर्णता पर निरख-परख कार्य में मैं स्वयं भी चलकर इन कार्यों में सामाजिक सहभागिता एवं विकास देखना चाहूंगा। इस संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीणों की भागीदारी से शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें तथा स्थानीय स्तर पर विकास सहित सामाजिक गतिविधियों को बढ़ायें।
    श्री शुक्ला ने जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इस हेतु लोगों को निरंतर जागरूक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव हेतु तथा इसके उपचार हेतु जिले में शासन के निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थायें बेहतर होनी चाहिये। उन्हांेने कहा कि इस कार्य में शासन के निर्देशानुसार सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ तत्परता से कार्य करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिला अस्तपाल में इस हेतु बनने वाला आईसीयू शीघ्र प्रारंभ करायें।
    संभागायुक्त श्री शुक्ला ने निदेशित किया कि प्रत्येक पात्र परिवार को पात्रतानुसार समय पर राशन मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी नगरीय क्षेत्रों में नल-जल योजना संचालन की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को निर्धारित समय-सीमा में स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु में जिले में कहीं भी पानी की समस्या नहीं हो इस हेतु अभी से कार्य योजना तैयार रखें तथा उस पर कार्य करें।
    बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वर्तमान में प्रत्येक पात्र परिवार के प्रति सदस्य के मान से 5 कि.ग्रा. राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन अभियान के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 95 प्रतिशत का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 81 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत शत-प्रतिशत पात्र लाड़ली बेटियों को प्रमाण पत्रों का वितरण हो चुका है तथा 99 प्रतिशत इसकी पोर्टल पर फीडिंग भी की जा चुकी है। इस अवसर पर निवाड़ी जिले में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्रों की योजना के संबंध में भी समीक्षा की गई।
    इस अवसर पर अपर आयुक्त विकास श्री केके शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, जतारा एसडीएम श्री सौरव सोनवणे, सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु प्रजापति, टीकमगढ़ एसडीएम श्री सौरभ मिश्रा, बल्देवगढ़ श्री एसके जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री एमके प्रजापति, श्री विकास आनंद, श्री हर्षल चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालनयंत्री श्री चंद्रसेन सिंह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आरके त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग श्री एनके बाथम, पीएचई श्री जितेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके माहौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES