बी.एस. पेन्द्रो उपयंत्री जनपद पंचायत बुढ़ार से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में संलग्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

बी.एस. पेन्द्रो उपयंत्री जनपद पंचायत बुढ़ार से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में संलग्न

शहडोल | 06-अक्तूबर-2020
 



 

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल ने जनपद पंचायत बुढ़ार के सेक्टर खाम्हीडोल में पदस्थ श्री बी.एस. पेन्द्रो उपयंत्री को मुख्यालय में निवास न कर निर्माण कार्यो का सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नही करने के कारण उनके सेक्टर की पंचायतो की प्रगति धीमी एवं असंतोषजनक होने के कारण उन्हें संभगीय कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शहडोल में संलग्न कर दिया है। श्री पेन्द्रो को उनके आंवाटित सेक्टर की पंचायत बहगढ़, हथगला, सेमरिहा, बरगवां-18 एवं ढ़ोलकू का प्रभार श्री नरेन्द्र सिंह परमार उपयंत्री को उन्हें आवंटित सेक्टर की पंचायतो के साथ श्री पेन्द्रो की पंचायतो का प्रभार सौपा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES