भाण्डेर विधानसभा उपचुनाव में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में एक उम्मीदवार ने अपना पर्चा लिया वापिस - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

भाण्डेर विधानसभा उपचुनाव में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में एक उम्मीदवार ने अपना पर्चा लिया वापिस

दतिया | 


 

 


      दतिया जिले के भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम वापिसी पश्चात् चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार शेष बचे है। जबकि एक उम्मीदवार द्वारा अपना नाम वापिस ले लिया गया। नाम वापिसी पश्चात् रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर ने चुनाव मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए।


 

























































































स.क्र.उम्मीदवार का नामदलचुनाव चिन्ह
1फूल सिंह बरैया इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ 
2महेन्द्र बौद्ध बहुजन समाज पार्टी हाथी 
3रक्षा संतराम सरौनियां भारतीय जनता पार्टी कमल 
4अशोक पवार (बंशकार)समता समाधान पार्टी बिजली का खंभा 
5रामदयाल प्रभाकर वंचित बहुजन आघाड़ी गैस  सिलेण्ड़र 
6उत्तम सिंह निर्दलीय अलमारी 
7ऊदल सिंह ठाकुर (खंगार)निर्दलीय चाबी 
8चन्द्रभान सिंह निर्दलीय सेब 
9चन्द्रशेखर निर्दलीय एअर कंडीस्नर 
10जगन्नाथ प्रसाद निर्दलीय डम्बल्स 
11मोहर सिंह निर्दलीय ऑटो-रिक्शा 
12रघुवीर रवि वंशकार निर्दलीय बल्ला 
13स्वदेश कुमार निर्दलीय चप्पलें 


 

 


    भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु कुल 17 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें से तीन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जांच के दौरान निरस्त पाए गए जबकि एक उम्मीदवार महेन्द्र प्रजापति द्वारा नाम वापिस ले लिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES