भोपाल में कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए एम्स, चिरायु, हमीदिया और जेपी हॉस्पिटल में 1720 बेड नि:शुल्क आयुष्मान योजना में पंजीकृत 37 निजी अस्पताल में भी उपचार - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

भोपाल में कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए एम्स, चिरायु, हमीदिया और जेपी हॉस्पिटल में 1720 बेड नि:शुल्क आयुष्मान योजना में पंजीकृत 37 निजी अस्पताल में भी उपचार

भोपाल | 


 

    जिले में वर्तमान में  अस्पताल मेडिकल कॉलेज सहित 4 अस्पताल कोविड-19 का मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 800 बिस्तर,  हमीदिया अस्पताल में 540 बेड्स, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एम्स में 308 बेड्स एवं जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में 72 बेड्स उपलब्ध है। इसके साथ ही खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कोविड केयर सेंटर में  कोविड-19  के उपचार के लिए बेड उपलब्ध है जहां 529 बेड ऑक्सीजन रहित है।
    इसके साथ 37 निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी कोविड-19 का शुल्क सहित इलाज कर रहे हैं यह सभी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत अधिकृत अस्पताल हैं इनमें आयुष्मान कार्ड धारक मरीज का मुफ्त इलाज किया जाता है। अशासकीय 37 अस्पतालों की सूची में एलएन मेडिकल कॉलेज , जेके हॉस्पिटल, पीपुल्स अस्पताल, आरकेडीएफ, बंसल, नोबल मल्टीस्पेशलिटी, कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, अपेक्स, एलबीएस, जवाहरलाल नेहरू कैंसर, पालीवाल, भोपाल केयर, केयरवेल मल्टी स्पेशलिटी ओम रुद्रांश मल्टी स्पेशलिटी, सहारा फैक्चर एवं जनरल, केयर मल्टी स्पेशलिटी, मिरेकल, सिल्वर लाइन, एबीएम, राजदीप, भोपाल मल्टी स्पेशलिटी, आर ए स्टोन एंड सर्जिकल केयर, माउंट, सर्वोत्तम, वैष्णव, रोशन, तृप्ति मल्टी स्पेशलिटी आफ ट्रामा, ग्रीन सिटी, पीपुल्स जनरल, माहेश्वरी, अनंत, श्री बालाजी पिक्चर एवं जनरल, श्री साईं आराधना मेटरनिटी एंड किडनी और अक्षय अस्पताल सम्मिलित है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES