दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण के क्रियान्वयन संबंधित बैठक आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण के क्रियान्वयन संबंधित बैठक आयोजित

अलिराजपुर | 


दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण के क्रियान्वयन संबंधित बैठक कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल उपस्थित थीं। बैठक में पीओ डूडा एवं नगर पालिका सीएमओ श्री अमरदास सेनानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री एके जैन, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी श्री संतोष निराले, सीटी मैनेजर एनयूएलएम श्री रामस्वरूप साहू सहित अन्य अधिकारीगण एवं व्यापारी प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के क्रियान्वयन संबंधित रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि दीनदयाल रसोई के बेहतर क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर संस्था चयन की प्रक्रिया की जाए। योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों, गणमान्यजनों, प्रबुद्धजन, व्यापारीगण आदि का सहयोग लिया जाए। बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने भी योजना के बेहतर क्रियान्वयन संबंधी विचार व्यक्त किये। बैठक में व्यापारी प्रतिनिधिगण ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में योजना संबंधित नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी श्री साहू ने दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES