डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच का सर्वे जारी आज 1401 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया, जिले में 755 लोगों की मलेरिया जांच की गई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच का सर्वे जारी आज 1401 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया, जिले में 755 लोगों की मलेरिया जांच की गई

भोपाल | 


   शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। भोपाल जिले में 755 लोगों की मलेरिया जांच के लिए रक्त पट्टिका बनाकर जांच के लिए भेजा गया। भोपाल शहर में 614 और बैरसिया में 115 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।
   शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 36 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 12692 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।

   जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। जिनके द्वारा 1401 घरों का सर्वे कर किया गया और 86 घरों में लार्वा पाया गया। 11938 बर्तनों में लार्वा सर्वे किया गया जिसमें केवल 111 बर्तनों में लार्वा पाया गया। डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES