एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई

अलिराजपुर | 20-अक्तूबर-2020
 



जिले में संचालित हो रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विशेष रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त एवं एसडीएम जोबट श्री श्यामवीर सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, प्राचार्य डाईट, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय तथा समस्त एकलव्य विद्यालय प्राचार्यगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त विद्यालय प्राचार्य को निर्देश दिए कि बैठक एजेन्डावार जानकारी अनुसार कार्य क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयीन संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ करते हुए शैक्षणिक सत्रों को ओर प्रभावी बनाए जाने की रणनीति के साथ कार्य किया जाए। बैठक में एकलव्य विद्यालय प्राचार्यगण श्रीमती अंजू सिसौदिया, श्री ज्ञान रंजन डे, श्रीमती कविता वाणी, श्री सुनील गोयल ने विद्यालय संबंधित एजेन्डा प्रस्तुत किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES