गांधी जयंती पर मध निषेध सप्ताह का आयोजन आज से 08 अक्टूबर तक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

गांधी जयंती पर मध निषेध सप्ताह का आयोजन आज से 08 अक्टूबर तक

दमोह | 


 

   गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में आज 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक प्रतिवर्ष मघ निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कर नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया जाना है।
   उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया है भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें उपचार व परामर्श तथा जनजागृति संबंधी कार्य किये जायेंगे ताकि लोग नशामुक्त की ओर प्रेरित हो सके।
   भारत सरकार, संस्कृतिक मंत्रालय द्वारा गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ को 02 वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाये जाने का उल्लेख करते हुए, 02 अक्टूबर को वृहद स्वरूप में आयोजन करने संबंधी निर्देश प्राप्त है। महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार आयोजन, समारोह, आयोजित किया जाने पर प्रतिबंध है। इस कारण सप्ताह आयोजन के लिए कोई बंटन प्रदाय नहीं किया जायेगा। मद्य निषेध सप्ताह आज 02 से 08 अक्टूबर 2020 के अवसर पर किये जायेंगे।
   महात्मा गांधी जी की जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान आदि आयोजित कराये जायें, नशामुक्ति पर आधारित संदेशों को स्थानीय व्हाटसएप ग्रुपों में भिजवाया जायें, पेम्पलेट, नशाबंदी साहित्य आदि का वितरण कराया जायें और नशाबंदी पर आधारित वीडियों फिल्मों को व्हाटसएप, शासकीय फेसबुक, ट्वीटर पर अपलोड कराया जायें।
   उन्होंने कहा कार्य स्थानीय स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज में पनप रहे नशा सेवन के प्रचलन तथा इससे होने वाले अपराधों को भी रोका जा सकेगा। इसके लिए अशासकीय संस्थाओं एवं विभागीय कलापथक दलों की सहभागिता भी सुनिश्चित हो।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES