गैस पाइप लाइन से जुड़े निर्माण कार्य एक नवम्बर तक पूरा करें – कलेक्टर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

गैस पाइप लाइन से जुड़े निर्माण कार्य एक नवम्बर तक पूरा करें – कलेक्टर

रीवा | 


 

 

    कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नगर निगम क्षेत्र रीवा में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण, सीवर लाइन निर्माण तथा गैस पाइप लाइन से जुड़े निर्माण कार्य समन्वय के साथ पूरा करें। इसके लिये नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा सेतु विकास निगम के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियां एक-दूसरे से सतत सम्पर्क में रहें। गैस पाइप लाइन से जुड़े निर्माण कार्य एक नवम्बर तक हर हाल में पूरा करायें। इसके लिये निर्माण एजेंसी अतिरिक्त संसाधन लगाकर तेजी से निर्माण कार्य पूरे करें। पिछले सप्ताह में 960 मीटर पाइप लाइन का निर्माण पूरा करके सराहनीय कार्य किया गया है।
    कलेक्टर ने चोरहटा से रतहरा सड़क निर्माण एवं फ्लाई ओवर निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। रेलवे ओवर ब्रिज तथा नया बस स्टैण्ड में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण भी 31 दिसम्बर तक पूरा करायें। निर्माण स्थल से अनावश्यक निर्माण सामग्री हटाकर उसकी साफ-सफाई करायें। निर्माण स्थल पर पानी के छिड़काव सहित वायु प्रदूषण रोकने के आवश्यक प्रबंध करें।
    बैठक में कलेक्टर ने सीवर लाइन निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक 2.8 किलोमीटर लम्बाई में सीवर लाइन का निर्माण पूरा करायें। इसके लिये हर सप्ताह कम से कम 500 मीटर सीवर लाइन निर्माण का कार्य पूरा करें। कलेक्टर ने निर्माण कार्य पूरा करने के लिये दैनिक तथा साप्ताहिक प्रगति की कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन न करने पर निर्माण एजेंसी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर नगर निगम को निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। बैठक में माडल रोड के साथ नाली निर्माण, डिवाइडर लगाने तथा प्रदूषण रोकने के उपायों के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में कमिश्नर नगर निगम मृणाल मीणा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण नरेन्द्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री सेतु विकास निगम वसीम खान, कार्यपालन यंत्री एसपी शुक्ला तथा कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES