हाथीपांव रोगियों के लिए लगा मॉर्वीडिटी मैनेजमेंट शिविर गली कीचड़, दलदली गंदगी में पनपता है फायलेरिया का मच्छर: डॉ. उदयपुरिया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

हाथीपांव रोगियों के लिए लगा मॉर्वीडिटी मैनेजमेंट शिविर गली कीचड़, दलदली गंदगी में पनपता है फायलेरिया का मच्छर: डॉ. उदयपुरिया

दतिया | 


 

 


     कीटजनित रोग फायलेरिया से प्रभावित रोगियों के लिए प्रभावित अंगों की देखभाल हेतु कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी तलैया मोहल्ला दतिया में मॉर्वीडिटी मैनेजमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया गया कि काली कीचड़ दलदली एवं गंदे नाले वाली जगहों पर फायलेरिया रोग फैलाने वाला क्यूलेक्स मच्छर पनपता है। जो फायलेरिया के कीटाणु बुचरेरिया ब्रंकऑफटाई जो धाके के समान होते हैं जिन्हें मनुष्य की त्वचा पर छोड़ता है। यही कीटाणु त्वचा में छेद कर शरीर में प्रवेश करता है। जो लाखों की तादाद में बढ़कर शरीर के लसिका तंत्र को बाधित कर हाथों, पैरों, पुरूषों के अण्डकोसों, महिलाओं के स्तनों आदि में सूजन पैदा करता है। पैरों में हाथीपांव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं।
    जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमन्त गौतम ने सभी रोगियों को अपने रोग से प्रभावित अंग की देखभाल के तरीके बताते हुए कहा कि हर दो उगंलियों के बीच के स्थान को ऊपर नीचे की तरफ रूई या मुलायम कपड़े से ऊपर-नीचे रगड़कर प्रतिदिन साफ करे। जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
    शिविर में सभी रोगियों के हाथ-पैरों को साफ करने हेतु तसला, तौलिया, मग, ऑयल, साबुन एवं दबाईयां प्रदान की गई। सभी रोगियों को शिविर स्थल पर ही दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया गया।  
शिविर में मलेरिया निरीक्षक श्री चंदन सिंह दादौरिया एवं श्री विनोद बड़ा द्वारा भी रोगियों को रोग से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। शिविर में कार्यालय में पदस्थ लैब टैक्नीशियन श्रीमती हेमलता शिवहरे, फील्ड वर्कर श्री रमेश, श्री धनीराम, श्री अजय, श्री दीपक उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES