जैव-विविधता क्विज-2020 में द फाउन्‍डेशन ऑफ एजुकेशन स्‍कूल, हरदा रहे विजेता - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

जैव-विविधता क्विज-2020 में द फाउन्‍डेशन ऑफ एजुकेशन स्‍कूल, हरदा रहे विजेता

हरदा | 06-अक्तूबर-2020
 



 

    वन्य-प्राणी सप्ताह के दौरान सोमवार 5 अक्‍टूबर को मध्‍यप्रदेश राज्‍य जैव विविधता बोर्ड, स्‍कूल शिक्षा विभाग एवं वन विभाग के समन्‍वय से मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता क्विज-2020 जिला स्‍तरीय स्‍पर्धा में जिले के 49 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 7 विजेता टीमें चयनित की गई। जिसमें द फाउन्‍डेशन ऑफ एजुकेशन हरदा, होलीफेथ स्‍कूल हरदा, सनराईज हायर सेकण्‍ड्री स्‍कूल टिमरनी, संस्‍कार विद्यापीठ हरदा, सनसाईन स्‍कूल सिराली एवं शासकीय उ.मा.वि. मगरधा का चयन दूसरे चरण के मल्‍टीमीडिया क्‍वीज हेतु किया गया।
      मल्‍टीमीडिया क्विज में प्रथम द फाउन्‍डेशन ऑफ एजुकेशन हरदा, द्वितीय सनराईस हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल टिमरनी एवं तृतीय शासकीय उ.मा.वि. मगरधा का चयन किया गया। प्रथम स्‍थान पर चयनित विजेता टीम द फाउन्‍डेशन ऑफ एजुकेशन हरदा के दल के सदस्‍यों काकुस्‍थ बॉंके, कु. श्रेया पुनासे एवं सक्षम सोनी को वनमंडल अधिकारी, एसडीओ वन विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी, प्राचार्य उत्‍कृष्‍ट विद्यालय हरदा श्री एस.के. यादव, क्विज मास्‍टर श्री डी.के. साहू एवं श्री जी.आर. गौर द्वारा हार्दिक बधाई दी गई। प्रथम विजेता टीम 24 अक्‍टूबर 2020 को राज्‍य स्‍तरीय स्‍पर्धा में सम्मिलित होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES