जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु पानी जांच कराना जरूरी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु पानी जांच कराना जरूरी

सतना | 


 

      कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जेपी द्विवेदी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। दूषित जल कई बीमारियों को जन्म देता है। पानी में कई ऐसे तत्व होते हैं जिनकी कम या अधिक मात्रा पानी की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। पानी की शुद्धता हमारे जीवन को भी प्रभावित करती है। पानी में PH, टीडीएस, हार्डनेस, फ्लोराइड, सल्फेट, नाइट्रेट, आर्सेनिक, आयरन, मैग्नीज, कोलीफार्म व बैक्टीरिया आदि की जांच की जाती है। दूषित पानी से हैजा, पीलिया, कालरा, टाइफाइड, डायरिया जैसी बीमारियां होती हैं। शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में दूषित पानी का खतरा अधिक रहता है। इन बीमारियों से बचने के लिये पानी की नियमित रूप से जांच कराना आवश्यक है। पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत गांव-गांव जाकर पानी की जांच कराई जा रही है। विभाग द्वारा फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से गांव-गांव जाकर पानी की जांच कराई जाती है। इसके अलावा खंड एवं उपखंड स्तर पर प्रयोगशालाओं में पानी की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक जांचें की जाती हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES