जिला अस्पताल में नेत्र रोगियों के उपचार की सुविधा दोबारा शुरू - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

जिला अस्पताल में नेत्र रोगियों के उपचार की सुविधा दोबारा शुरू

छतरपुर | 


 

 

    छतरपुर के नवीन जिला अस्पताल भवन के तृतीय तल पर लिफ्ट के सामने नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के लिए आधुनिक और सुसज्जित ओटी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। भवन के चतुर्थ तल पर नेत्र मरीजों को भर्ती करने के लिए एक वार्ड और स्टॉफ के बैठने, सामग्री और दवाईयों के लिए अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था भी की गई है, जबकि भूतल पर नेत्र विभाग की वातानुकूलित और सुसज्जित ओपीडी संचालित है। जिला चिकित्सालय में मरीजों के नेत्र परीक्षण के लिए शासन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों उपलब्ध कराई गई हैं। इसके लिए एक अतिरिक्त कक्ष आवंटित किया गया है।
    सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. लखन तिवारी ने बताया कि वर्तमान में नेत्र चिकित्सक डा. अंकुर खरे मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे। दो अन्य नेत्र चिकित्सक कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण होम आईसोलेट हैं। इनके द्वारा ड्यूटी ज्वाइन करने पर नेत्र ऑपरेशन भी शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

महिला और पुरूष नसबंदी ऑपरेशन के लिए ओटी तैयार

    सिविल सर्जन द्वारा अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सालय में महिला और पुरूष नसबंदी ऑपरेशन के सुचारू संचालन के लिए पुराने आईसीसीयू में ओटी तैयार करवाई गई है। यहां पुराने मेल सर्जिकल और मेल मेडिकल वार्ड में नसबंदी केस और मरीजों को लिटाने के लिए समुचित व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह कैदी वार्ड को नवीन अस्पताल भवन के तृतीय मंजिल पर तैयार करवाया गया है। पुराने भवन में संचालित कैदी वार्ड को जेल अधीक्षक की सहमति के बाद नवीन स्थल पर शिफ्ट करवा दिया जाएगा। कैदी वार्ड खाली होने के बाद इसका उपयोग भी नसबंदी मरीजों के लिए किया जा सकेगा।
    उल्लेखनीय है कि विगत मार्च माह में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर नेत्र रोग विभाग के वार्ड और ऑपरेशन थिएटर को अधिग्रहित कर आईसोलेशन वार्ड के साथ शामिल किया गया था। 
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES