जिला न्यायालय में पैरालीगल वालेंटियर्स की बैठक सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

जिला न्यायालय में पैरालीगल वालेंटियर्स की बैठक सम्पन्न

भिण्ड | 


जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कोविड-19 की परिस्थितियों के संबंध में शासन के प्रोटोकॉल अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में पैरालीगल वालेंटियर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड की प्रेरणा से पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गॉंधी की समाज के निचले वर्ग के उत्थान की संकल्पना को निरन्तरित किये जाने हेतु समाज के कमजोर से कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों से अवगत कराकर न्याय दिलाने का भरसक प्रयास किये जाने की शपथ ली गयी। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष के मार्गदर्शन में लोक अदालतो, सुलह, मध्यस्थता के माध्यम से लोगों को विवाद सुलझाने के लिए किस प्रकार प्रेरित किया जा सकता है, इस संबंध में भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री सुनील दण्डौतिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा के द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनायें, मध्यस्थता योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, विधिक साक्षरता शिविर एवं लीगल एड क्लीनिक एवं पैरालीगल वालेंटियर्स के कार्य एवं कर्तव्य, से संबंधित मुख्य उपबंधों बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES