जिले में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1810 1323 ठीक, एक्टिव केस 472 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

जिले में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1810 1323 ठीक, एक्टिव केस 472

मन्दसौर | 


 

 


     जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।
    कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 48854 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 48854 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टाईन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्टाईन 3389 एवं कोरेन्टाईन सेन्टर 25 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया। जिसमें से 45440 यात्रियों का कोरेन्टांईन पूर्ण हो चुका है। 26676 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये है, जिसमें से 26583 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 1810 पॉजिटीव, 1323 कोरोना पोजिटीव स्वस्थ होने पर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। 24293 नेगिटिव पाये गये है। 93 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES