कलेक्टर की अध्यक्षता में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

कलेक्टर की अध्यक्षता में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

भिण्ड | 


 

   विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के अन्तर्गत ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज ई-दक्ष सेंटर कलेक्ट्रेटर परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद, विधानसभा मेहगांव अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव एवं गोहद के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री शुभम शर्मा, कोषालय अधिकारी श्री एचएन मिश्रा के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन के बारे में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री राहुल मीणा के द्वारा समझाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से कहा कि मा.उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश पारित किया गया है। उक्त आदेश का सभी पालन सुनिश्चित करें। आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। आदेश की प्रति विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को कराने की बात कहीं।
   पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशो के तहत चुनाव में जहां तक संभव हो वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जाए। पब्लिक मीटिंग होती है, तब 6 फिट की दूरी के साथ मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि शस्त्र जमा करने की 5 अक्टूबर 2020 तारीख निश्चित की गई थी। अब शस्त्र जमा करने की तारीख में बढोत्तरी कर संबंधित शस्त्र धारक अपने शस्त्रो को 8 अक्टूबर 2020 तक जमा कराऐ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES