कम्युनिटी हैल्थ आफीसर्स का आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाने संबंधी प्रशिक्षण आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

कम्युनिटी हैल्थ आफीसर्स का आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाने संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

होशंगाबाद | 


 

      स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर 9 अक्टूबर को जिले के हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में कार्यरत कम्यूनिटी हैल्थ आफीसर्स का आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नलिनी गौर उपस्थित रहे।
    मास्टर ट्रेनर डॉ.सुनीता कामले ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए गर्भवती माता, धात्री माताओं में रक्ताल्पता को दूर करने के लिए आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण दो बैच द्वारा निर्धारित कालखंड में प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण का अगला बैच 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिला अस्पताल की मास्टर ट्रेनर डॉ.सुनीता कामले एवं स्टाफ नर्स समिति द्वारा आज प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण उपरांत कम्युनिटी हैल्थ आफीसर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आयरन सुक्रोज की गाईड लाईन अनुसार गर्भवती महिलाओं की जाँच की जाएगी एवं जाँच मे यदि कोई महिला में खून की कमी एनीमिया दिखाई देने पर उसे आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया जायेगा।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES