कोरोना को मात देकर घर पहुंचीं महिलाओं ने मेडिकल हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को सराहा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

कोरोना को मात देकर घर पहुंचीं महिलाओं ने मेडिकल हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को सराहा

जबलपुर | 


 

 

    कोरोना को परास्त कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से स्वस्थ्य होकर घर पहुंचीं चेरीताल निवासी 86 वर्षीय महिला और उनकी 65 वर्षीय बेटी ने मेडिकल कॉलेज में उनके बेहतर उपचार के लिए वहां के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित भोजन-पानी की अच्छी व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया है।
    चेरीताल परिजात बिल्डिंग के पीछे रहने वाली दोनों महिलाओं ने विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को पत्र लिखकर मेडिकल हॉस्पिटल में बेहतर उपचार मुहैया करवाने के लिए शासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हम दोनों मां-बेटी मेडिकल में भर्ती हुए, भर्ती के पहले मेडिकल के नाम से मन में एक भय था। लेकिन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, नर्सों और स्टॉफ ने अपने सद्व्यवहार और बेहतरीन उपचार से दिल जीत लिया। उन्हें यहां भोजन समय पर और अच्छी गुणवत्ता का मिला। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन, श्री विश्नोई और चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। मां-बेटी दोनों मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से स्वस्थ्य होकर 2 अक्टूबर को घर पहुंच गई हैं।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES