कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आयुष औषधियों प्रभावी वितरण जारी आयुष दल द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 10 लाख 96 हजार 778 लोगों को आयुष औषधियों का किया गया वितरण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आयुष औषधियों प्रभावी वितरण जारी आयुष दल द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 10 लाख 96 हजार 778 लोगों को आयुष औषधियों का किया गया वितरण

होशंगाबाद |


 

 

     जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आयुष औषधियों का  प्रभावी वितरण कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशन में  कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं सुरक्षा हेतु जिले में लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे।  जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य ने बताया कि जिले में बनाए गए सभी कॉविड केयर सेंटर, क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं  होम  क्वॉरेंटाइन में भर्ती लोगों को प्रतिदिन आयुर्वेद काढ़ा एवं आयुष औषधियों का सेवन  कराया जा रहा है। जिले में माह मार्च से  15 अक्टूबर  तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 10 लाख 96 हजार 778 लोगों को आयुष औषधियों का वितरण किया गया है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जीवन अमृत योजना का भी जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। साथ ही  सार्थक ऐप के  माध्यम से  लाभान्वित लोगो   से फीडबैक भी लिए जा रहे है।
   आयुष विभाग नोडल अधिकारी डॉ ललिता उईके द्वारा बताया गया कि जीवन अमृत योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक ग्रामीण क्षेत्र मे 142910 एवं शहरी क्षेत्र में 113913 इस तरह कुल 256823 आयुष दवाइयों का वितरण किया गया है। साथ ही जन सामान्य का मनोबल बढ़ाने हेतु  उन्हें ध्यान एवं योग के महत्व  से  भी अवगत कराया जा रहा।  
       डॉक्टर ए के पुष्कर द्वारा  बताया गया कि पवारखेड़ा कोविड़ केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन सेंटर  में अब तक 325 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों एवं 390 कोविड 19 संदिग्ध व्यक्तियों को, इस तरह कुल 715 लोगो को  "आरोग्य कषायम- 20" का सेवन कराया गया है। जिसमें से 658  व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं एवं शेष व्यक्तियों को"आरोग्य कषायम- 20"  का सेवन प्रतिदिन कराया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि विगत 7 माह से आयुष विभाग के गठित दलों द्वारा आयुष औषधियों के प्रभावी वितरण कार्य  में तथा  कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES