जबलपुर | |
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से फीवर क्लीनिक एवं विक्टोरिया जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के मरीजों के सेम्पल हेतु 29 दंत चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि संबंधित दंत चिकित्सक चिन्हित फीवर क्लीनिक में लिये गये सैम्पल की ऑन लाइन प्रविष्टि भी सुनिश्चित करें। जारी ड्यूटी आदेश के मुताबिक रांझी फीवर क्लीनिक में कोविड मरीजों की सेम्पल लेने के लिए दंत चिकित्सक डॉ. प्रियांक भगत 9752971083, स्नेह नगर फीवर क्लीनिक की सेम्पलिंग के लिए डॉ. अवनि कुररिया 7389470199 तथा फीवर क्लीनिक परसवाड़ा में सेम्पल लेने के लिए डॉ. हिमांशु बडग़इयां 7999520258 और फीवर क्लीनिक तिलवारा के लिए डॉ. आयुषी श्रीवास्तव 8770769335 एवं फीवर क्लीनिक मोतीनाला में कोविड मरीजों के सेम्पल लेने के लिए डॉ. निसार अंसारी 7000821600 की डियुटी लगाई गई है। जबकि फीवर क्लीनिक उखरी में डॉ. सुमित वर्मा 9713601111, फीवर क्लीनिक शांतिनगर में डॉ. विनय तिवारी 8305593676 तथा फीवर क्लीनिक गुप्तेश्वर में दंत चिकित्सक डॉ. साकेत तिवारी 9425155044 और फीवर क्लीनिक गोरखपुर में डॉ. ए.बी.गौतम 9179998542, फीवर क्लीनिक पोलीपाथर में डॉ. सुदीप वर्मा 8989894899 और फीवर क्लीनिक शंकरशाह नगर में डॉ. आशुतोष पटेल 9691708691, फीवर क्लीनिक कजरवारा में डॉ. आमिर सोहेल खान 8770696885 और फीवर क्लीनिक घमापुर में डॉ. वैभव चौधरी 9340049966 सेम्पल लेंगे। इसके अलावा रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन में कोरोना संक्रमितों का सेम्पल लेने के कार्य हेतु डॉ. दिव्या सिंह 7987713832, फीवर क्लीनिक अधारताल में डॉ. आफाक 8839722247, फीवर क्लीनिक सुहागी में डॉ. शोभित सोनकर 8319755043, फीवर क्लीनिक सुभाष नगर में डॉ. शैजल साहू 7697649844 तथा फीवर क्लीनिक संजय नगर में डॉ. फरहान आदिल 8982225968 की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि फीवर क्लीनिक बड़ा पत्थर में कोरोना संक्रमितों के सैम्पल हेतु डॉ. शोभित पयासी 7999668442, फीवर क्लीनिक कोतवाली में डॉ. सृष्टि पाठक 8085906395 और पोली क्लीनिक मोतीनाला में डॉ. निसार अंसारी 7000821600 तथा फीवर क्लीनिक गोहलपुर में डॉ. कार्तिक पटेल 7869966444, संजीवनी क्लीनिक नेमा गार्डन में डॉ. मोनिका खत्री 9039369215 और फीवर क्लीनिक केंट में डॉ. आकांक्षा गुप्ता 7000514080 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा विक्टोरिया जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों की सैम्पलिंग हेतु डॉ. संजय जैन 9425863999 को प्रभारी बनाया गया है। यहां 5 दंत चिकित्सकों की ड्यूटी सेम्पल लेने के लिए लगाई गई है। इन चिकित्सकों से 8871002002, 8770874253 और 7566755147 पर संपर्क किया जा सकता है। |
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

Home
Unlabelled
कोविड-19 मरीजों की सैम्पलिंग के लिए 29 दंत चिकित्सक तैनात सैम्पल की करनी होगी ऑनलाइन प्रविष्टि
कोविड-19 मरीजों की सैम्पलिंग के लिए 29 दंत चिकित्सक तैनात सैम्पल की करनी होगी ऑनलाइन प्रविष्टि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें