मानेगांव एवं धनसुआ से 15 हजार रुपये की हाथभट्टी शराब जप्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

मानेगांव एवं धनसुआ से 15 हजार रुपये की हाथभट्टी शराब जप्त

बालाघाट | 06-अक्तूबर-2020
 



 

    अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06 अक्टूबर  जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर वृत बालाघाट के ग्राम मानेगांव मे कमलेश पिता नारायण कुम्हार के रिहायशी मकान से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब, चेतराम पिता रहयन मरार मानेगांव से 05 लीटर हाथभट्टी शराब, मुन्ना नारबोदे पिता चमरिया ढीमर आवास टोला धनसुआ के रिहायशी मकान से 05 लीटर हाथभट्टी शराब एवं अनिता आगरेकर पति विनोद महार निवासी रट्टा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 150 किग्रा लाहन बरामद कर अवैध रुप से कब्जा पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के चार प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।  आज की कार्यवाही मे कुल 25 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है और महुआ लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये हैं। इस कार्यवाही मे कंट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवंशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक शंकर बर्मन, छिद्दी लाल झारिया, लखन चौधरी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES