मायल उकवा द्वारा अति कम वजन के 08 बच्चों के लिए किया गया पोषण का वितरण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

मायल उकवा द्वारा अति कम वजन के 08 बच्चों के लिए किया गया पोषण का वितरण

बालाघाट | 20-अक्तूबर-2020
 



 

    मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मायल) उकवा द्वारा मैंगनीज खनन के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मायल उकवा के अधिकारियों द्वारा ग्राम उकवा के आंगनवाड़ी केन्द्रों के अति कम वजन के 08 बच्चों की सेहत में सुधार के लिए पोषण आहार सामग्री प्रदाय की गई है। मायल के अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र प्रेमनगर के बालक चिराग, उकवा बस्ती आंगनवाड़ी केन्द्र की वैष्णवी व आहान, उकवा कैंप आंगनवाड़ी केन्द्र के लक्ष्य, तरूण व अंश एवं अन्य आंगनवाड़ी केन्द्र की बालिका सारंगी व कीर्ति के लिए उनके माता-पिता को पोषण आहार सामग्री प्रदाय की गई है। पोषण आहार सामग्री में एक महीना का राशन जिसमें 5 किलो दाल, एक किलो सोया, 02 किलो मिल्क पाउडर, 02 किलो मूँगफली, 30 बिस्कुट पैकेट्स एवं स्वच्छता व सफाई के लिए 02 डेटाल साबुन शामिल है। मायल के अधिकारियों द्वारा पोषण आहार सामग्री वितरण के साथ ही अति कम वजन के इन बच्चों के माता-पिता को समझाईश दी गई कि वे अपने बच्चों के आहार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES