मध्यप्रदेश जैव विविधता क्विज के जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

मध्यप्रदेश जैव विविधता क्विज के जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

दमोह | 


 

   मध्यप्रदेश जैव विविधता क्विज के जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन कार्यालय वन मंडल अधिकारी जिला दमोह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला वन मंडल  अधिकारी श्री विपिन पटेल, उप वन मंडल अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिनारायण नेमा ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी के द्वारा सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर शासकीय हाई स्कूल देवरी फतेहपुर, द्वितीय स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर दमोह एवं तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के विद्यार्थी रहे।
   इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम के क्विज प्रभारी शिक्षक बृजेश अग्रवाल, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम के क्विज प्रभारी शिक्षक प्रकाश बाथरे एवं तृतीय स्थान पर रही उत्कृष्ट विद्यालय दमोह की टीम के प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव को भी ट्रॉफी के द्वारा सम्मानित किया गया।          
    जिला क्विज मास्टर मोहन राय ने बताया कि जिले में कुल 104 विद्यालयों ने प्रतियोगिता हेतु सहभागिता की थी,  जिनमें से प्रथम टीम शासकीय हाई स्कूल देवरी फतेहपुर ने 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन के लिए क्वालीफाई किया है, जो दमोह जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।  क्विज मास्टर दिलीप जोशी ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES