महिलाओं से संबंधित कानूनी मुद्दों पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

महिलाओं से संबंधित कानूनी मुद्दों पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

मुरैना | 


 

      मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र बानमौर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
     शिविर में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने महिलाओं से जुडेे कानूनी मुद्दो पर जानकारी दी। इसके साथ ही शिविर में एडवोकेट रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित श्रीमती शारदा शर्मा ने महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनी, दहेज प्रथा, एसिड अटैक, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मुरैना श्रीमती उपासना राय ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं, वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में श्री वाय.के. माथुर संचालक, आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र बानमौर उपस्थित रहे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES