मलेरिया, डेंगू नियंत्रण की दिशा में ग्रामीण स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

मलेरिया, डेंगू नियंत्रण की दिशा में ग्रामीण स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण संपन्न

शिवपुरी | 


जिले को मलेरिया व डेंगू मुक्त बनाने की दिशा में एम्बेड परियोजना के तहत आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानियाधाना ग्रामीण स्वयं सेवकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव की दिशा में कोविड-19 की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं मास्क वितरित कर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ.ए.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खनियाधाना के ग्राम धर्मपुरा, घुरैया, नदावन, बुकर्रा, मुड़िया, के.पी.नगर, हिदोराखेदी, कालीपहाडी, भीमपुर, नयागांव, गूडर एवं छिराई से 12 स्वयंसेवकों को मिला कर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डाॅ.अरुण झासिया, मलेरिया तकनीकी सुपरवाईजर श्री जगदीश सिह तोमर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल जू शाक्य व जिला समन्वयक श्री विजय मिश्रा सहित 21 सहभागियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.अरुण झासिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम के तरीकों को समझाते हुए कहा कि सावधानी ही किसी भी रोग का बचाव है। हमें गाँव में बुखार के मरीज की तुरंत खून की जांच कराकर पूरा इलाज लेना चाहिए और इस हेतु सभी को प्रेरित करना चाहिए तभी हम मलेरिया मुक्त गाँव बनाने की कल्पना को साकार कर सकते हैं।
जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना शिवपुरी श्री विजय मिश्रा व जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल जू शाक्य द्वारा मच्छर के पैदा होने और मलेरिया फैलाने की प्रक्रिया को फिल्म आदि के माध्यम से विस्तार से समझाया और मच्छर व मलेरिया से बचाव की तकनीकियों व साधनों के विषय में भी सहभागियों को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मलेरिया तकनीकी सुपरवाइजर श्री जगदीश सिंह तोमर द्वरा मलेरिया के इलाज व रक्त परीक्षण की तकनीकी जानकारी प्रदर्शन के माध्यम से दी गयी। कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी स्वयं सेवकों द्वारा अपने गाँव में मलेरिया उन्मूलन समिति का गठन कर गाँव को मलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया। आयोजित सम्पूर्ण कार्यक्रम में एम्बेड टीम से दीपक, विवेक, चन्दन का विशेष योगदान रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES