मतदान दलों के लिये अधिग्रहीत बसें आज से एसएएफ ग्राउण्ड पर पहुँचेंगीं (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) कुल 273 बसों का किया गया है अधिग्रहण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

मतदान दलों के लिये अधिग्रहीत बसें आज से एसएएफ ग्राउण्ड पर पहुँचेंगीं (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) कुल 273 बसों का किया गया है अधिग्रहण

ग्वालियर | 


 

      जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन के लिये मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाने एवं मतदान के बाद वापस लाने के लिये अधिग्रहीत की गई बसें 30 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से एसएएफ मैदान पर एकत्रित होंगीं। ज्ञात हो 2 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज से मतदान दलों को लेकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये बसें रवाना होंगीं। तीन नवम्बर को मतदान के बाद सायंकाल एमएलबी कॉलेज में ही मतदान सामग्री व ईवीएम जमा होंगीं। अधिग्रहीत बसों के मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय पर अपनी बसों को एसएएफ मैदान पर पहुँचाना सुनिश्चित करें।
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान दलों के परिवहन के लिये 25 रिजर्व बसों सहित कुल 273 बसें अधिग्रहीत की गई हैं। जिनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के लिये 94 बसें, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के लिये 84 बसें एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के लिये अधिग्रहीत की गईं 70 बसें शामिल हैं।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES