नीमच में 5 लोगों ने जीती कोरोना से जंग-अब तक 2078 लोग हुए स्‍वस्‍थ "खुशियों की दास्‍ता" बेहतर उपचार सेवाओं तथा अच्छी व्यवस्थाओं से जल्दी ठीक हो रहे मरीज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

नीमच में 5 लोगों ने जीती कोरोना से जंग-अब तक 2078 लोग हुए स्‍वस्‍थ "खुशियों की दास्‍ता" बेहतर उपचार सेवाओं तथा अच्छी व्यवस्थाओं से जल्दी ठीक हो रहे मरीज

नीमच | 20-अक्तूबर-2020
 



 

     नीमच जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 2078 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके  हैं। वर्तमान में जिले में 83 एक्टिव केस हैं।जिनका उपचार जारी है,और बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेशन भी किया गया है। अबतक ‍जिले में 40 हजार 200 से अधिक लोगो के सेम्‍पल लिए जा चुके है।कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख  स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है।नये कोरोना संक्रमित मरीजों को  शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें  संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है सर्दी, खांसी,बुखार  व कोरोना  संदिग्ध  मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा  रहा है।
कोविड केयर सेंटर में किए गए बेहतर इंतजाम-जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए  कोविड  केयर सेंटर बनाए गए।जिला प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों में समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं।मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयाँ देने,आयुष औषधियों का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है। फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं।मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, पुस्तकें एवं अन्य रोचक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं हैं। कलेक्टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे द्वारा  सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं  की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।    



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES