निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें पालन कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने प्रिंटर्स एवं केबल ऑपरेटर से की सहयोग की अपील - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें पालन कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने प्रिंटर्स एवं केबल ऑपरेटर से की सहयोग की अपील

सागर | 


 

      कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने केबल ऑपरेटर्स तथा प्रिंटर्स से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते लागू की गई आदर्श आचरण संहिता का पालन करने हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अतः प्रिंटर्स तथा केबल ऑपरेटर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन हेतु दी गई प्रक्रिया के अनुसार ही कार्य करें। इसी प्रकार सोशल मीडिया,जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ही शामिल है, को भी प्रक्रिया अनुसार मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी अर्थात एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणीकरण के पश्चात ही विज्ञापन, ऑडियो, वीडियो आदि पब्लिश करने की अनुमति दी जाएगी। ऑडियो वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट भी आवेदन के साथ देना अनिवार्य है।

एमसीएमसी में आवेदन हेतु आवश्यक बिंदु

    मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी को प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन में विज्ञापन की प्रोडक्शन कीमत, टेलिकास्ट की संभावित कीमत, घोषणा पत्र आदि देना आवश्यक है।
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी केबल ऑपरेटर्स तथा प्रिंटर्स से कहा कि, वे सभी  इस बात का ध्यान रखें कि उनके माध्यम से किसी भी प्रकार की हेट स्पीच, व्यक्तिगत अथवा चारित्रिक हनन, धर्म जाति अथवा सांप्रदायिक आधार पर किसी प्रकार का कोई संदेश ना दिया जाए। साथ ही उनके द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाए।          



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES