निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका- कलेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका- कलेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित

रायसेन | 


 

      सॉची विधानसभा उपचुनाव के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की संयुक्त टीम यह सुनिश्चित करें कि चुनाव समाप्ति के 48 घण्टे पूर्ण अर्थात 01 नवम्बर को शाम 06 बजे के पहले सभी प्रकार के चुनाव प्रचार बंद हो जाएं।  
    कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर को शाम 06 बजे के पश्चात अभ्यार्थियों को छोड़कर कोई भी बाहरी व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र में न रहे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 01 नवम्बर को शाम 06 बजे के पश्चात किसी भी प्रकार से किया जाने वाला चुनाव प्रचार, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, नुक्कड़ सभाएं तथा आम सभाएं पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। शाम 06 बजे के बाद अभ्यार्थी घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं लेकिन पांच व्यक्ति से अधिक न हो। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
    उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा षांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधकारी गंभीरता से काम करें। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखें तथा मतदान केन्द्रों में नैतिक मतदान के लिए अनुकूल वातावरण बनाएं ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कलेक्टर श्री भार्गव ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए जारी कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
    पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहें तथा कहीं कोई विवाद की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समाधान करें।     उन्होंने कहा कि इस दौरान अनेक शिकायतें भी प्राप्त होगी जिनका त्वरित निराकरण करना होगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे भी उपस्थित थे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES