<no title>पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना आरोन श्रीमति प्रेमलता लोधी निलंबित विभिन्‍न शिकायतें सत्‍य पायी जाने पर कलेक्‍टर की कार्रवाई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

<no title>पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना आरोन श्रीमति प्रेमलता लोधी निलंबित विभिन्‍न शिकायतें सत्‍य पायी जाने पर कलेक्‍टर की कार्रवाई

गुना | 


 

    कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम द्वारा पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना आरोन श्रीमति प्रेमलता लोधी को अपने पदीय कर्तव्‍यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने एवं आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं से कार्य के दौरान अभ्रदतापूर्वक व्‍यवहार तथा अवैध रूप से राशि की मांग करने आदि के संबंध में प्राप्‍त शिकायतों म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील के तहत तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमति लोधी का मुख्‍यालय कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना चांचौड़ा जिला गुना नियत किया गया है। निलंबन काल में उन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता होगी।
         उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम द्वारा पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना आरोन श्रीमति लोधी द्वारा अपने पदीय कर्तव्‍यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने एवं आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं से कार्य के दौरान अभ्रदतापूर्वक व्‍यवहार तथा अवैध रूप से राशि की मांग करने आदि के संबंध में प्राप्‍त शिकायतों की जांच परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना आरोन से करायी गयी। परियोजना अधिकारी द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में उक्‍त शिकायत सत्‍य पायी गयी है। इसके साथ ही उन्‍होंने शिकायत की निष्‍पक्षता की दृष्टि से तहसीलदार आरोन से भी स्‍वतंत्र जांच करायी जिसमें भी श्रीमति लोधी के विरूद्ध की गयी शिकायतें सत्‍य पायी गई है।   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES