पीएम स्‍व निधि योजना के तहत मिली सहायता सब्‍जी बेच कर खुश है नारायणदास "खुशियों की दास्‍ता" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

पीएम स्‍व निधि योजना के तहत मिली सहायता सब्‍जी बेच कर खुश है नारायणदास "खुशियों की दास्‍ता"

नीमच | 20-अक्तूबर-2020
 



 

पीएम स्‍वनिधि योजना (मुख्‍यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) के अन्‍तर्गत दस हजार रूपये का ऋण पाकर नारायणदास अपना सब्‍जी बेचने का व्‍यवसाय पुन:प्रारम्‍भ कर बहुत प्रसन्‍न है। हुडको कॉलोनी नीमच निवासी नारायणदास पिता रेलुमल रामचंदानी सब्‍जी का ठेला लगाकर, सब्‍जी विक्रय कर दो वक्‍त की रोटी कमाता हैं। परन्‍तु वैश्‍विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में उसका यह काम-धन्‍धा बंद हो जाने से परिवार का गुजर बसर करना बहुत कठिन हो गया था।
     ऐसे में पीएम स्‍वनिधि योजना (मुख्‍यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) के बारे में पता चला, तो उसने नगरपालिका नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के अन्‍तर्गत अपना पंजीयन करवाया और ऋण हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया।इससे उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण आईडीबीआई बैंक शाखा नीमच से प्राप्‍त हुआ। आज वह बहुत प्रसन्‍न है,कि संकट इस घडी में पीएम स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना से उसे सहायता मिली और वह अपना व्‍यवसाय पुन:प्रारम्‍भ कर सका। नारायणदास शासन को धन्‍यवाद दे रहा है।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES