प्रत्येक दिव्यांग को शासन की योजना का लाभ मिलना चाहिए- आयुक्त नि:शक्तजन श्री रजक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

प्रत्येक दिव्यांग को शासन की योजना का लाभ मिलना चाहिए- आयुक्त नि:शक्तजन श्री रजक

दमोह | 


 

   जनपद पंचायत तेंदूखेडा के सभाहाल में दोपहर 130 बजे से आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने निःशक्त कल्याण विभाग भोपाल के द्वारा ब्लाक एवं नगर के दिव्यागों एवं दिव्यांगो को शासन की योजनाओ का सही तरीकी से क्रियावन किए जाने की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से जानकारियां ली गई। इस दौरान शिक्षा विभाग के एमआरसी रूपनारायण तिवारी से जानकारी लेने पर सही जबाव नही दिए जाने पर आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कार्य ऐसा करें कि तेंदूखेड़ा ब्लाक एक आर्दश ब्लाक बने जिसके लिए प्रत्येक ग्रामो में सर्वे कर निःशक्तो का भौतिक सत्यापन होना चाहिए जिससे सभी दिव्यांगो को योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा, फंड की कोई कमी नही हैं। अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक के ग्रामों में अभी तक 1276 दिव्यांगो को एवं नगर में 155 दिव्यांगो को लाभ दिया जा रहां हैं। 
   आयुक्त नि:शक्तजन ने कहा पहले 7 प्रकार से दिव्यांगो को शासन की योजनाओ का लाभ दिया जाता था लेकिन अब 21 प्रकार के दिव्यांगो को लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अगर दिव्यांगो के पास प्रमाण पत्र नही है तो उसे योजना का लाभ नही मिलेगा जिसके लिए ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना आश्वयक हैं और शिविर के लिए शासन स्तर पर अब कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसके अलावा अगर कोई सामान्य व्यक्ति दिव्यांग से शादी करता है तो उसे शासन की ओर दो लाख रूपए की सहायता दी जाती हैं। अगर एक दिव्यांग दूसरे दिव्यांग के साथ शादी करता हैं। तो उसे एक लाख रूपए की मदद दी जाती है। योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जायें। मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांगो को 6 प्रतिशत आरक्षण दिया हैं। प्रत्येक सामुदायिक सरकारी भवनो में दिव्यांगो के लिए सुविधाए करना आवश्यक हैं अगर सुविधाए नही की जाती हैं तो सबंधित विभाग या ठेकेदारा पर कार्यवाही किए जाने का प्रावधान हैं। प्रत्येक दिव्यांग का यूटीआई कार्ड होना आवश्यक हैं।
   बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीबीएमओ डाँ बीपी अहिरवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमति माया नेक्या, बीईओ जीपी अहिरवार, बीआरसी कमलेश सोनी, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अजय विश्वकर्मा, बीपीओ अजय खालको, बीएस कुलस्ते, पीसीओ राजेन्द्र पटवा, वीरन कोल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES