प्रेक्षक श्री जनार्दन पाल ने ली एसएसटी और एफएसटी दलों की बैठक "हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020" एसएसटी और एफएसटी दल तत्परता एवं नियमों के अनुसार कार्य करें – प्रेक्षक श्री पाल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

प्रेक्षक श्री जनार्दन पाल ने ली एसएसटी और एफएसटी दलों की बैठक "हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020" एसएसटी और एफएसटी दल तत्परता एवं नियमों के अनुसार कार्य करें – प्रेक्षक श्री पाल

देवास | 10-अक्तूबर-2020
 



 

     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री जनार्दन पाल ने विधानसभा क्षेत्र हाटपीपल्‍या के लिए नियुक्त एसएसटी और एफएसटी दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय के सभा कक्ष में ली। बैठक में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, एसएसटी और एफएसटी दलों के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री जनार्दन पाल ने एसएसटी और एफएसटी दलों को निर्देश दिये कि सभी तत्परता एवं नियमों के अनुसार कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चैकपोस्ट पर वाहनों की निरन्तर चैकिंग करें। जिस चैक पोस्‍ट पर ज्‍यादा ट्रेफिक है वहा पर अमला बडाये। चेक पोस्‍ट पर जहा पर कैमरे लगे है कैमरे की जद में वाहनों की चेकिंग करे।                                    चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना के जो भी नियम है। उनका अक्षरसः पालन किया जाए एवं सैनिटाइजर का उपयोग पर्याप्त मात्रा में करें। सोशल डिस्टेंस की दूरी भी बनाए रखें। कोविड से बचाव पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे एसएसटी और एफएसटी दल कार्य के दौरान गलती की कोई भी संभावना ना हो इस बात को विशेष तौर पर ध्यान रखे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES