राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर नामांकन पत्र जमा कराने संबंधी प्रक्रिया से कराया अवगत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर नामांकन पत्र जमा कराने संबंधी प्रक्रिया से कराया अवगत

भिण्ड | 


 

      कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को 09 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा होने के संबंध में नामांकन पत्र जमा कराने संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद, विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारी तथा प्रशिक्षणकर्ता उपस्थित थे।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने चल रहे प्रशिक्षण में बताया कि नामांकन 09 अक्टूबर 2020 से प्रातः11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जमा कराए जाएंगे। इसके साथ ही नामांकन जमा कराते समय आने वाले व्यक्तियों, शपथ पत्र, वैद्य नामांकन तथा अन्य प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षणकर्ताओं द्वारा राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को दी एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब उनको दिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार एवं निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जाए।
    पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से कहा कि जिले में प्रेम एवं सौहार्द्व वातावरण में कार्य चल रहा है। किसी भी राजनैतिक दल के पदाधिकारी को कोई समस्या है, तो उसको संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराए एवं उन्होंने अपना मोबाईल नम्बर जारी कर कहा कि किसी भी परिस्थति में मेरे मोबाईल नम्बर पर बात की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी राजनैतिक पार्टी द्वारा सभा की जाए, तो इसकी लिखित अनुमति अनिवार्य रूप से लें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES