राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई शपथ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई शपथ

शहडोल | 31-अक्तूबर-2020
 



 

     पुलिस अधीक्षक कार्यालय  के परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी ने कहा कि, श्सत्य निष्ठा से शपथ ले कि, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। में यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं। जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्षीता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सकें तथा अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिये सभी अपना योगदान करने का भी  सत्यनिष्ठ से संकल्प करता हॅू।श् शपथ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैष्य, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्हीडी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES