समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

होशंगाबाद | 


 

      खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार व बाजरा) का उपार्जन किया जाना है। इन फसलों के उपार्जन हेतु इस वर्ष समस्त इच्छुक कृषकों के नवीन पंजीयन 15 अक्टूबर तक किए जा रहे हैं।

      जिले के कृषक एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं में पंजीयन करवा सकते हैं।

      जिला आपूर्ति नियंत्रक  बताया है कि इस हेतु जिले में कुल 21 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं इनमें तहसील इटारसी में सेवा सहकारी समिति सोनतलाई केन्द्र समिति मुख्यालय में, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मंडी प्रांगण इटारसी में, तहसील डोलरिया में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति पंजीयन केन्द्र मंडी प्रांगण डोलरिया में, तहसील पिपरिया अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गाडाघाट पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय में, कृषक सेवा सहाकरी समिति सांडिया पंजयीन केन्द्र समिति मुख्यालय में, सहकारी समिति खापरखेड़ा पंजीयन केन्द्र मंडी प्रांगण पिपरिया में, तहसील बनखेड़ी अंतर्गत कृषक सेवा सहकारी समिति का पंजीयन केन्द्र मंडी प्रांगण बनखेड़ी में, कृषक सेवा सहकारी समिति माल्हनवाड़ा का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय, सेवा सहाकरी समिति चांदौनल का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय में, सेवा सहकारी समिति डंगरहाई का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय में, सेवा सहकारी समिति देहलवाड़ा का पंयजीन केन्द्र समिति मुख्यालय में एवं सेवा सहकारी समिति ईशरपुर का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय में रहेगा।

      इसी तरह से तहसील बाबई अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति का पंजीयन केन्द्र मंडी प्रांगण बाबई में, सेवा सहकारी समिति आंचलखेड़ा एवं आंखमउ का पंजीयन केन्द्र संबंधितसमिति मुख्यालय में, सांगा खेड़ा में समिति मुख्यालय, तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति झकलाय का पंजीयन केन्द्र मंडी प्रांगण बानापुरा में, तहसील सोहागपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सोहागपुर का पंजयीन केन्द्र मंडी प्रांगण सोहागपुर मं, सेवा सहकारी समिति सिरवाड़ का पंजीयन केन्द्र मंडीर प्रांगण सेमरीहरचंद में तथा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रानी पिपरिया का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय में तथा तहसील होशंगाबाद अंतर्गत नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था का पंजीयन केन्द्र मंडी प्रांगण होशंगाबाद में निर्धारित किया गया है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES