संवीक्षा के दौरान पांच अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त (मलहरा उपचुनाव 2020) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

संवीक्षा के दौरान पांच अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त (मलहरा उपचुनाव 2020)

छतरपुर |


 

मलहरा उपचुनाव के लिए 9 से 16 अक्टूबर तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा कराए गए थे।
आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान बुंदेलखण्ड क्रांति दल के उम्मीदवार कमलेश असाटी और राष्ट्रीय वंचित पार्टी की उम्मीदवार ममता अहिरवार का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार किया गया है। इसी तरह तीन निर्दलीय उम्मीदवार इमरत लाल, धरमपाल और भगवान दस प्रजापति का नाम निर्देशन पत्र भी निरस्त कर दिया गया है। अब शेष 22 अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इसी दिन शेष उम्मीदवारों की सूची जारी कर निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
आगामी 3 नवम्बर को मलहरा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 10 नवम्बर को उपचुनाव की मतगणना होगी।  
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES