सीईओ जनपद पंचायत भाण्ड़ेर ने विंडवा, सोजना खिरिया, धौड़ आदि मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण एवं जागरूकता रैली का भी हुआ आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

सीईओ जनपद पंचायत भाण्ड़ेर ने विंडवा, सोजना खिरिया, धौड़ आदि मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण एवं जागरूकता रैली का भी हुआ आयोजन

दतिया | 01-अक्तूबर-2020
 



 

 

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के अंतर्गत  भाण्डेर (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए मतदान केंद्रों पर मतदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    भाण्डेर-जनपद पंचायत भाण्डेर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री ऑफिसर सिंह गुर्जर ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। आपके द्वारा किया गया शत प्रतिशत मतदान ही मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करेगा। उन्होंने विंडवा ,सोजना ,धौड़ के मतदान केंद्रों पर  आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आजादी के दिनों को याद करते हुए अमर शहीदों की सहादत से हमें गौरवपूर्ण जीवन जीने तथा अपनी सरकार का स्वयं चुनाव करने का अधिकार प्राप्त हुआ। इसलिए  मताधिकार के महत्व को समझें तथा इसका सही प्रयोग करें। लोक लुभावन वादे, जाति पाति, धर्म, आर्थिक हित एवं सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर सम्मान पूर्वक, निर्भीक तथा बिना किसी दबाव के अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। 
    उन्होंने मतदान से सम्वन्धित नवीन महत्वपूर्ण जानकारी से ग्रामीण मतदाताओं को अवगत कराया तथा 3 नबंवर  को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वृद्ध, दिव्यांग, महिला एवं नवयुवको से शतप्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। जागरूकता कार्यक्रम में सर्वश्री पंकज पंकज बसेड़िया, सत्येंद्र श्रीवास्तव, जनवेद सिंह कौरव, प्रमोद कुमार सेन,  अरविंद कौरव,  बीएलओ सूरज माझी धौड़,  बीएलओ मनोज यादव धौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES