सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई की समीक्षा बैठक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानगढ़ का निरीक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई की समीक्षा बैठक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानगढ़ का निरीक्षण

सागर | 


 

    सिविल अस्पताल खुरई में शनिवार को समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर एवं  डीएचओ डॉ.एन.के.सैनी कपिल देव पारासर डीपीएम, बृजेश तिवारी डीसीएम सागर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.शेखर श्रीवास्तव प्रभारी बीपीएम, बीसीएम एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में सेक्शनवार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिमसें समुचित निर्देश दिये गये।
   उप स्वास्थ्य केन्द्र तालापार में 12 सप्ताह से कम एएनसी का पंजीयन लक्ष्य के अनुरूप कम पाया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र सरखड़ी का 12 सप्ताहसे कम एएनसी पंजीयन संतोषजनक पाया गया एएनएम को बोलने को कहा गया कि उनका एएनसी का पंजीयन पूर्ण कैसे है इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सरखड़ी एएनएम के कार्य की सराहना की एवं उपस्थित महिला स्वास्थ्य कर्मियों को एएनएम सरखड़ी से मार्गदर्शन लेने को कहा गया समस्त एएनएम को एचबी की जाच करने के निर्देश के साथ ही कलर स्केल से एचबी लेने के संबंध में चर्चा की जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सैनी द्वारा अनमोल एल 12 सप्ताह या 83 दिवस के अंदर पंजीयन करने पर अनमोल एप में प्रथम त्रैमासिक पंजीयन माना जावेगा। साथ ही बताया कि उसका पंजीयन द्वितीय त्रैमास में चला जावेगा ऐसी एएनएम जिनकी एएनसी सीवीयर एनीमिया से ग्रसित है उनके उपचार हेतु संपूर्ण जाच एवं रिफर करने के निर्देश दिये गये साथ ही टीकाकरण की सेक्शनवार पोर्टल की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया धनौरा का संपूर्ण टीकाकरण संतोषजनक नहीं है। एएनएम को कार्य सुधारने की हिदायत दी गई। श्री एलपी पटैल एनएमए द्वारा 6 मरीजों का ईलाज चालू रखने संबंधी जानकारी दी गई तथा एएनएम एवं आशा द्वारा मरीजों को दवा एवं फालोअप करने के निर्देश दिये गये।
   जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिशु एवं मातृ मृत्यु की समीक्षा पर बताया गया कि सभी 0 से 1 वर्ष के बच्चों का पंजीयन कर उसका सीडीआर संबंधी प्रपत्र भरकर मृत्यु के संभावित कारण संबंधी जानकारी कार्यालय में जमा करें केश की कम्युनिटी बेस्ड बर्बल आटोप्सी कर साफ्टवेयर में एंट्री करने के निर्देश दिये गये। परिवार कल्याण कार्यक्रम की चर्चा में बताया गया कि कोराना प्रोटोकाल का पालन करते हुये सीमित मात्रा में एलटीटी के केस आपरेशन हेतु भेजे। मलेरिया रक्त पट्टी संग्रह की समीक्षा में पाया गया कि रक्त पट्टी संग्रह संतोषजनक है एवं सभी बुखार के मरीजों के जाच करने के निर्देश दिये। टीबी कार्यक्रम जिसमें जन जागरूकता समुदाय में टीबी संक्रमण से बचाने हेतु की जावे।
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस.सागर ने समीक्षा बैठक में कहा कि विकासखण्ड खुरई के अन्य विकासखण्डों की अपेक्षा कार्य संतोषजनक है अच्छे कार्य करने वालो को प्रोत्साहित किया एवं साप्ताहित समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से की जावे तथा सीएचओ को भी  एएनएम कार्य का मूल्यांकन कर आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देश दिये गये। इसके पश्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानगढ़ का निरीक्षण किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES