’सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारियों और पुलिस के संयुक्त 30 टीमों ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र का किया सघन भ्रमण’ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

’सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारियों और पुलिस के संयुक्त 30 टीमों ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र का किया सघन भ्रमण’

सागर |


 

 

      सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में  स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष उप चुनाव संपन्न कराने के  मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार  सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारियों और पुलिस की सयुंक्त 30 टीमों ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का सघन भ्रमण किया।
    आगामी 3 नवंबर को होने  वाले सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की व्यवस्थाओं के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने 262 मतदान केंद्र एवं 35 सहायक मतदान केंद्रों हेतु 30 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।जिसमें उनके साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेट, तहसीलदार ,पुलिस अधिकारी एवं पुलिस  आरक्षक शामिल है। शनिवार को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने के लिए निरीक्षण हेतु रवाना किया गया था।निरीक्षण के दौरान 30 सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपने अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केंद्रों एवं उनके समीप ग्रामों का  निरीक्षण कियागया व वनरेबिल्टी मैपिंग की गई।
    निरीक्षण की दौरान सेक्टर अधिकारियों के दल ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लघन को भी देखा व जहां भी उन्हें इसका उल्लंघन दिखा उसे तुरंत ही दूर किया गया। रास्ते में मिल रहे  वाहनों की आकस्मिक चेकिंग भी की एवं बैनर झंडी लगाए जाने पर उन पर कार्रवाई की गई। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शासकीय भवनों पर प्रचार प्रसार करने पर नजर रखने एवं निजी संपत्ति पर प्रचार प्रसार करने की अनुमति का भी निरीक्षण किया गया।
    निरीक्षण दल ने होटलों ढाबों का भी निरीक्षण किया गया। इस सयुंक्त कार्यवाही से क्षेत्र के मतदाताओं में काफी विश्वास पैदा हुआ।दल ने मतदाताओ को समझाया कि वह बगैर डरे व भय के अपने मताधिकार का उपयोग करे। यदि भविष्य में उन्हें किसी भी व्यक्ति द्वारा डराया धमकाया जाता है या उनके मताधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जाता है तो वह तुरंत ही अपने क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी , सेक्टर मजिस्ट्रेट , एसडीएम और पुलिस को सूचित कर उनकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
    सेक्टर अधिकारियों के इस दल ने समस्त मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया ताकि मतदान केंद्र पर उपस्थित होने  वाले वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करते समय बगैर किसी परेशानी के इस अधिकार का उपयोग कर सकें  व उन्हें मतदान केन्दित में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। भ्रमण के दौरान  मतदाताओं को यह भी समझाया कि उन्हें मत डालते समय कोविड-19 के बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES