शांति पूर्ण उप चुनाव संपन्न कराने के लिए भोपाल - रायसेन कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

शांति पूर्ण उप चुनाव संपन्न कराने के लिए भोपाल - रायसेन कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न

भोपाल | 




   सांची उपचुनाव को शांति पूर्ण, पारदर्शिता के साथ कराने और कानून व्यवस्थाओं के लिए भोपाल जिला कलेक्ट्रेट आफिस में भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री इरशाद वली और रायसेन पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला के मध्य समीक्षा बैठक आयोजित हुई। रायसेन जिले के साँची विधानसभा के उप चुनाव के संबंध में समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिलो की सीमा पर जाँच चौकियों स्थापित की जा रही है, इसके साथ ही कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्रवाई, आबकारी संबंधी गतिबिधियों की लगातार जाँच एवं जिला बदर किए गए लोगों की सूची के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही जिलो की सीमा वाले क्षेत्रों में  सुरक्षा व्यवस्था अपराधियो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने सम्बन्ध में भी समीक्षा की गई , अपराधियो के रिकार्ड की अदला बदली जिससे शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हो। बैठक में अपर कलेक्टर ,उप निर्वाचन अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 
   बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों जिलों की सीमाओं पर विशेष सुरक्षा चौकी स्थापित की जाएंगी असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए लगातार 24 घंटे जाँच की जाएगी। साथ ही शराब एवं अवैध सामग्री की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी दल और आबकारी अमले को भी तैनात किया जाएगा।

   भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली ने बताया कि भोपाल की सभी सीमा पर चौकियां स्थापित की जायेंगी, अधिसूचना जारी होने के बाद सभी गाड़ियों को चेकिंग की जाएगी , मतदान के 24 घंटे पूर्व सांची से कगने वाली सीमाओं को सील किया जाएगा। भोपाल और रायसेन जिले की सीमाओं पर गाड़ियों की वीडियो रिकार्डिंग भी जाएगी।  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने भी रायसेन के सांची विधान सभा उपचुनाव की तैयारी के सम्बंध में जानकारी दी और बताया कि रायसेन जिले की सभी सीमाओ पर  जांच चौकियों स्थापित की जा रही है जहाँ वाणिज्य कर और आबकारी विभागों के अधिकरियो की तैनाती की जा रही है। जांच के लिए वशेष दल गठित किये गए हैं  पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने कहा कि अलग से फोर्स की व्यवस्था के लिए निर्वाचन आयोग को सूचना दी गई है। जिले के सीमाओं पर स्थित मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अंतरजिला बैठक  में  कानून व्यवस्था की समीक्षा भी हुई। बैठक में साँची विधानसभा में उपचुनाव के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बैठक में दोनों जिलों की सीमा पर कानून व्यवस्था, जिला बदर, सीमाएं सील करना, बॉर्डर पर चौकी, नियमित जाँच और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES