शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 5 से 7 अक्टूबर तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 5 से 7 अक्टूबर तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा

खण्डवा | 


खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 33 के.व्ही. पंजाब कॉलोनी फीडर, 11 के.व्ही. आनंद नगर फीडर एवं 11 के.व्ही. गायत्री मंदिर फीडर पर आवश्यक कार्य होने के कारण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि 5 अक्टूबर को राजीव नगर, श्रीकृष्णकुंज, प्रताप नगर, विठट्ल नगर, माता चौक, जगदम्बा नगर पंजाब कॉलोनी, सांई नाथ कॉलोनी, विशाल नगर, मयूर विहार, फ्रेण्डस कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, महादेवी नगर, गोलमोल बाबा, बाहेत कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि 6 अक्टूबर को 11 के.व्ही. आनंद नगर फीडर से जुड़े क्षेत्र आंगन ढाबा, सोहनी गोडाउन, मिश्रा, पेट्रोल पम्प, पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला आई.टी.आई, बी.टी. कॉलेज, बेडेकर कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, जय नगर, एकता नगर एवं सुभाष नगर के आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को 11 के.व्ही. गायत्री मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्र अवस्थी चौराहा, आदर्श नगर, सौमित्र नगर, नाकोड़ा नगर, बी.एस.एन.एल. कॉलोनी, जे.जे. हॉस्पिटल, इंदिरा चौक, वैकुण्ठ नगर, महर्षि गौतम नगर, होटल रॉयल इन, होटल रणजीत, एल.आय.सी. आयकर कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES