श्री अजय देव शर्मा को सौपे गये सांवेर और देपालपुर क्षेत्र के कार्य - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

श्री अजय देव शर्मा को सौपे गये सांवेर और देपालपुर क्षेत्र के कार्य

इन्दौर | 


 

              कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्री मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर श्री भारत भूषण सिंह तोमर का स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप उनकी शाखाओं का प्रभार अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को सौपा है।
            श्री शर्मा को राजस्व अनुभाग सांवेर और देपालपुर, दाण्डिक थाना क्षेत्र सांवेर, क्षिप्रा, चन्द्रावतीगंज, देपालपुर, बेटमा और गौतमपुरा, कोविड के अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधीनगर, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर और द्वारकापुरी का कार्य दिया गया है। साथ ही उन्हें स्टेशनरी एवं लायब्रेरी/फार्म्स, आवक/जावक, जिला बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य अर्बन हेल्थ, सांख्यिकी, लिपिक (एस.डब्ल्यु.), जनगणना, वरिष्ठ लिपिक शाखा, अल्प बचत/राज्य लॉटरी ब्रिस्क/संस्थागत वित्त, परिवहन विभाग, आबकारी विभागों की समस्त नस्तियॉ का प्रस्तुतीकरण इनके माध्यम से कलेक्टर को करने का दायित्व दिया गया है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES