सोमवार तक 24051 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल सोमवार तक 257 कोरोना एक्टिव केस - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

सोमवार तक 24051 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल सोमवार तक 257 कोरोना एक्टिव केस

शहडोल | 06-अक्तूबर-2020
 



 

    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे कोरोना से जंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. वारियां, डॉ अंशुमन सोनारे, डॉ. आकाश रंजन सिंह, डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. गंगेश डांडिया, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, मो. अशरफ तथा समस्त चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन तथा 108 एंबुलेंस के ड्राइवर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार तक कुल 720 सैंपल लिये गए जिनमे 543 टेस्ट किए गए, कोविड-19 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 497 सैंपल नेगेटिव पाये गये तथा 18 सैंपल पॉजिटिव आया। 28 सैंपल रिजेक्ट किए गए। सोमवार तक 24051 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 2085 मरीज कोरोना पाये गये थे। जिनमें सोमवार तक 34 मरीज ठीक हुए तथा अभी तक 1805 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। सोमवार तक आर.ए.टी. टेस्ट 3125 हुए है। अभी 257 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट है तथा इलाज चल रहा है तथा होम आइसोलेशन में है। होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औशधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।
         कलेक्टर अपील की है कि कोरोना से घबरायें नही, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं जॉच कराएं और अधिक से अधिक लोग सार्थक एप डाउनलोड कर अपने और अपने परिवार तथा परिचितो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएं तथा कलेक्टर के द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रो को कंटेनमेंट घोषित करने के कारण वहां आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा सैंपल टेस्टिंग प्रथम संपर्क मरीजों की सैंपलिंग आदि की जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा का वितरण एवं क्षेत्रों को नगरपालिका के सहायता से सेनीटाइज किया जा रहा है तथा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES