स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने आयोग के निर्देशों का गंभीरता से करें पालन- जनरल ऑब्जर्वर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने आयोग के निर्देशों का गंभीरता से करें पालन- जनरल ऑब्जर्वर

रायसेन | 


 

 

   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सॉची विधानसभा उप चुनाव के लिए नियुक्त किए गए जनरल ऑब्जर्वर श्री कृपानन्द झा आईएएस तथा पुलिस ऑब्जर्वर श्री जितेन्द्र मिश्रा आईपीएस ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उपचुनाव संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विधानसभा उपचुनाव के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
जनरल ऑब्जर्वर श्री झा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उपचुनाव के लिए गठित दलों द्वारा की जा रही कार्यवाही की सतत् मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने कोविड-19 के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जनरल ऑब्जर्वर श्री झा ने विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस ऑब्जर्वर ने उपचुनाव में लगने वाले सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।  
      बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने मतदान दलों के प्रशिक्षण, इलेक्शन प्लान, परिवहन व्यवस्था, ईवीएम की उपलब्धता, निर्वाचन तथा स्वीप गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सॉची विधनसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 41 हजार 861 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 28 हजार 836 पुरूष मतदाता, एक लाख 13 हजार 15 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। सॉची विधानसभा क्षेत्र में कुल 1656 दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के 3131 मतदाता हैं। सर्विस वोटर्स की संख्या 181 है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, सांची विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीओपी पुलिस अदिति भावसार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES