स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये बॉर्डर समन्वय की बैठक सम्पन्न "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये बॉर्डर समन्वय की बैठक सम्पन्न "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

ग्वालियर |


 

    विधानसभा उप निर्वाचन-2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अंतर्राज्यीय बॉर्डर समन्वय की बैठक संभगागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं आईजी ग्वालियर रेंज श्री अविनाश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को स्मार्ट सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर से की। बैठक में शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ललितपुर, झांसी एवं बारा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ झाँसी के आईजी भी शामिल हुए।
    संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बॉर्डर समन्वय की बैठक कोविड-19 के कारण ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान के कई क्षेत्र प्रदेश में उपचुनाव वाले संबंधित जिलों से लगे हुए हैं। इन क्षेत्रों में भी आदर्श आचार संहिता के तहत आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है। शिवपुरी, अशोकनगर एवं गुना जिले की सीमाओं से उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान लगा हुआ है। झाँसी, बारा एवं ललितपुर पर चैक पोस्ट स्थापित किए जाना है। इसके साथ ही लगे हुए क्षेत्रों में अवैध हथियारों के संबंध में कार्रवाई अपेक्षित है।
    संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह भी कहा कि बॉर्डर पर चैक पोस्ट स्थापित कर दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से चैकिंग करें यह भी सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने अपेक्षा की कि गत निर्वाचनों की तरह इस निर्वाचन में भी आपसी समन्वय के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से की जायेंगीं।
    उन्होंने शिवपुरी, अशोकनगर एवं गुना जिले के कलेक्टरों से भी कहा कि वे अपने स्तर से भी अन्य राज्य के जिले जो उनके जिले की सीमा से लगे हुए हैं वहाँ के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपने जिले के अधिकारियों के नम्बर संबंधित प्रदेश के जिला अधिकारियों के साथ भी शेयर करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
    आईजी ग्वालियर रेंज श्री अविनाश शर्मा ने भी झाँसी के आईजी एवं ललितपुर, झाँसी और बारा के पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर पुलिस के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं को तत्काल प्रारंभ करने की बात कही। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से अवैध शराब के कारोबार करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने की अपेक्षा भी की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ग्वालियर से संयुक्त उपायुक्त राजस्व श्री आर पी भारती, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह एवं संभागीय समन्वय अधिकारी श्री तोमर भी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES