आजीविका मिशन के तहत् मोहगांव में आयोजित हुआ रोजगार कैम्प 11 नवम्बर तक होंगे शिविर आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

आजीविका मिशन के तहत् मोहगांव में आयोजित हुआ रोजगार कैम्प 11 नवम्बर तक होंगे शिविर आयोजित

मण्डला | 03-नवम्बर-2020
 



 

      जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र.दी.अ.यो.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मंडला के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर मोहगांव कार्यालय में 3 नवम्बर को रोजगार कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में एसआईएससी कंपनी अनूपपुर के सुरक्षा गार्ड कैम्प 113 बेरोजगारियों के द्वारा भागीदारी की गई जिसके लिए विकासखंडकर्मियों द्वारा स्थानीय क्षेत्र में जानकारी प्रसारित की गई थी। कैम्प में रोजगार हेतु इच्छुक युवकों का चयन कर नियुक्ति पत्र दिया गया। रोजगार कैम्प में जिला परियोजना समन्वयक बीडी भैसारे, विकासखंड प्रबंधक मुकेश नंदा, राजकुमार यादव, वनिता गुप्ता एवं एसआईएस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
    जिला प्रबंधक ने बताया कि 4 नवम्बर को एनआरएलएम कार्यालय नारायणगंज, 5 को म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन पुरानी जनपद बिछिया, 6 को म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन बीआरसी भवन मक्के रोड निवारी नैनपुर, 9 को एनआरएलएम कार्यालय निवास, 10 को म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन घुघरी एवं 11 को म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन बीआरसी भवन देवदरा मंडला में विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES